पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं, जहां 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे तो वहीं 13 मई को पटना के सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे. वो पटना के गुरुद्वारा जाने वाले देश के पहले पीएम होंगे जो पीएम पद पर रहते हुए तख्त हरमंदिर साहब गुरुद्वारा दर्शन करने के लिए आने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने आज यानी 11 मई को गुरुद्वारा में विशेष मीटिंग की है.
इस बैठक में पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी समते कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 13 मई को गुरुद्वारा में आएंगे, उनके आने का समय 9 बजे है. सुबह 9 बजे पीएम मोदी गुरुद्वारा में प्रवेश कर जाएंगे और 9 बजकर 20 मिनट पर गुरुद्वारा से वापस निकलेंगे.
गुरुद्वारा में पीएम मोदी के रहने का कुल समय 20 मिनट ही है. इस दौरान पीएम मोदी गुरु घर में मत्था टेकेंगे. पीएम मोदी गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र शस्त्र और दार्शनिक चीजों को देखेंगे. यहां प्रबंधक कमेटी द्वारा पीएम मोदी को सरोपा से सम्मानित किया जाएगा. हालांकि पीएम मोदी लंगर में नहीं जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ कौन-कौन रहेंगे इसकी सूचना अभी प्रबंधक कमेटी को नहीं दी गई है.
AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…