Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • व्रत में भी PM मोदी में दिखी गजब की ऊर्जा, महारानी के सामने पूरे जोश के साथ बजाया ढोल

व्रत में भी PM मोदी में दिखी गजब की ऊर्जा, महारानी के सामने पूरे जोश के साथ बजाया ढोल

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में जगदम्बा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने पोहरादेवी में जगदम्बा माता मंदिर में पारंपरिक ढोल बजाया। शनिवार को मोदी ने मंदिर परिसर में स्थापना विधि के अनुसार पूजा की और देवी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। पूजा […]

Advertisement
PM Modi
  • October 5, 2024 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में जगदम्बा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने पोहरादेवी में जगदम्बा माता मंदिर में पारंपरिक ढोल बजाया। शनिवार को मोदी ने मंदिर परिसर में स्थापना विधि के अनुसार पूजा की और देवी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

पूजा के दौरान पीएम ने मंदिर के प्रांगण में मौजूद नगाड़ा बजाया। यह मंदिर बंजारा समुदाय के लोगों के लिए खास है और उनकी अपनी मां जगदंबा माता पोहरादेवी में बहुत आस्था है। देवी की विशेष पूजा और आरती के दौरान ढोल बजाना एक जरूरी रस्म है और जब मंदिर में लोगों की मनोकामना पूरी होती है तो वे ढोल बजाकर बधाई भी देते हैं।

परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुंबई में पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 14,120 करोड़ रुपये है। इस सेक्शन पर 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से नौ भूमिगत होंगे। मोदी वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे। किसानों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री करीब 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त वितरित करेंगे। इसके साथ ही ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों को जारी की जाने वाली कुल राशि करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।

ये भी पढ़ेः-न फल, न कोई खाना…74 साल की उम्र में PM मोदी सिर्फ पानी पर करते उपवास, जानें कब से कर रहे हैं व्रत ?

हरियाणा चुनाव: महम के विधायक बलराज कुंडू के साथ मारपीट

Advertisement