विशाखापत्तनम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम के नये हरित परिसर के पहले चरण और बंदरगाह पर क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित किया. उनके संबोधन में कई ऐसी बाते थीं जिन्हें तेलंगाना सीएम केसीआर से जोड़कर देखा जा रहा है.
तेलंगाना के बेगमपेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह बेहद दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर आगे बढ़े और यहां से सत्ता में आए उन्होंने राज्य को पीछे धकेल दिया. तेलंगाना इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का किला है.’ पीएम ने आगे अपने संबोधन में कहा, ‘कुछ लोग निराशा और हताशा के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते हैं. लेकिन इससे मैं परेशान नहीं होता हूं उन गालियों पर चाय पर हंसी-मजाक कीजिए. क्योंकि अगले ही दिन कमल खिलने वाला है, इसी ख़ुशी में आगे बढिये.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सीएम केसीआर नहीं पहुंचे थे. इसी को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘यात्रा के विरोध में बीआरएस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में कई पोस्टर लगवाए. क्योंकि उनके पास गालियां देने के सिवाय कुछ बचा ही नहीं है.’ लेकिन मुझे बहुत दुःख होता है कि इस आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है. यदि तेलंगाना का विकास करना है और उसे पिछड़ेपन से निकालना है, तो सबसे पहले हमें अंधविश्वास को दूर करना होगा.’
पीएम मोदी आगे KCR पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि यदि मुझे और भाजपा को गाली देने से तेलंगाना की स्थिति और यहां के लोगों के जीवन में कुछ सुधार होता है, तो हमें गालियां दीजिये. लेकिन यदि विपक्ष सोचता है कि वह तेलंगाना के लोगों को गाली दे सकता है तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की तमाम कोशिशों के बाद भी तेलंगाना सरकार पीएम आवास योजना में खलल डाल रही है और ऐसा करके इस सरकार ने तेलंगाना के लोगों को सिर पर छत के सुख से वंचित किया हुआ है.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…