Inkhabar logo
Google News
गोरखुपर दौरे पर पीएम मोदी , गीता प्रेस सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है

गोरखुपर दौरे पर पीएम मोदी , गीता प्रेस सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर हैं. पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन में शामिल हुए और उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे. पीएम ने कहा कि गीता प्रेस एक प्रिंटिंग प्रेस है जो सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है. मानव मूल्यों को संवारने के लिए गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती है. गीता प्रेस किसी मंदिर से कम नहीं है. उन्होंने आगे कहा गीता प्रेस ने अपने किताबों के जरिए करोड़ों लोगों के जीवन को संवारने का काम किया है. जहां गीता है वहां करूणा और ज्ञान भी है.

पहली बार योग को वैश्विक मान्यता मिली- सीएम

गीता प्रेस में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 9 सालों में देश का तेजी से विकास हो रहा है. गीता प्रेस का 100 सालों का शानदार सफर रहा है. आजादी के बाद पहली बार कोई पीएम गीता प्रेस में आया है. इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि योग काफी प्राचीन विधा रही है. पीएम मोदी की वजह से योग को वैश्विक मान्यता मिली और 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पूरे देश में इस समय मोदी सरकार वंदे भारत ट्रेन का जाल बिछा रही है. पीएम मोदी लगभग हर महीने किसी न किसी राज्य में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते है. पीएम ने कहा कि पूरे देश के नेता हमको चिट्ठी लिखते है और कहते है कि हमारे क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन चलाइए. पीएम मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन के हरी झंडी दिखाई. वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी. गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और लखनऊ 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं फिर लखनऊ से शाम 7 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और गोरखपुर रात 11 बजे पहुंचेगी. अब पूरे देश में करीब 50 वंदे भारत ट्रेन चल रही है.

Tags

5 प्वाइंट्स में समझिएPM मोदी का 'मिशन यूपी': गीता प्रेस के जरिए सॉफ्ट हिंदुत्व को करेंगे टारगेटUnderstand in 5 pointsसौगातों की बारिश से पूर्वांचल की 26 सीटों होगी नजर
विज्ञापन