Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे किन्नर और ट्रांसजेंडर

PM Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे किन्नर और ट्रांसजेंडर

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किन्नर और ट्रांसजेंडरों को भी आमंत्रित किया गया है. इस शपथ ग्रहण में देश के अलग अलग हिस्सों से 20 किन्नर और ट्रांसजेंडर शामिल होने आए हैं. आपको बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री सोनम (किन्नर) की अगुवाई […]

Advertisement
PM Modi Oath Ceremony
  • June 9, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किन्नर और ट्रांसजेंडरों को भी आमंत्रित किया गया है. इस शपथ ग्रहण में देश के अलग अलग हिस्सों से 20 किन्नर और ट्रांसजेंडर शामिल होने आए हैं. आपको बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री सोनम (किन्नर) की अगुवाई में यह सभी किन्नर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं.

किन्नर समाज के सदस्यों और सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार ने अपने आवास पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सम्मानित किया है. वहीं बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया है.

वीरेंद्र कुमार ने क्या कहा?

इस संबंध में वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करना पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास और सभा प्रयास के आह्वान का एक हिस्सा है. साथ ही यह समावेशी संदेश को बढ़ावा देना का प्रयास है. उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है जब शपथ ग्रहण समारोह में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आधिकारिकत रूप से आमंत्रित किया गया है. इन सभी आमंत्रित किए गए लोगों ने अपने ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया है.

वहीं यूपी बीजेपी की सोनम किन्नर ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर समुदाय के 50 सदस्यों के साथ सरकार को आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. पीएम मोदी की अपेक्षा के मुताबिक सीट ना मिलने का हमको बहुत दुख हुआ है. सोनम ने आगे कहा कि हमको दुख है कि जाति आधारित राजनीति की वजह से पीएम मोदी अपेक्षा के मुताबिक सीट नहीं जीत पाए.

Modi 3.0 Oath Ceremony: जिस नक्षत्र में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी नक्षत्र में शपथ लेंगे पीएम मोदी

Advertisement