Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM Modi Nomination: पीएम के नामांकन के बाद बोले चिराग, ऐतिहासिक होंगे वाराणसी के परिणाम

PM Modi Nomination: पीएम के नामांकन के बाद बोले चिराग, ऐतिहासिक होंगे वाराणसी के परिणाम

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 14 मई को पुष्य नक्षत्र में लगातार तीसरी बार वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ पंडित गणेश्वर शास्त्री और सीएम योगी भी मौजूद रहे। पर्चा भरने से पहले पीएम ने सुबह में गंगा आरती की। उन्होंने काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। […]

Advertisement
PM Modi Nomination: पीएम के नामांकन के बाद बोले चिराग, ऐतिहासिक होंगे वाराणसी के परिणाम
  • May 14, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 14 मई को पुष्य नक्षत्र में लगातार तीसरी बार वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ पंडित गणेश्वर शास्त्री और सीएम योगी भी मौजूद रहे। पर्चा भरने से पहले पीएम ने सुबह में गंगा आरती की। उन्होंने काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी के नामांकन में NDA के कई बड़े नेता शामिल हुए। LJP( रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि वाराणसी के परिणाम ऐतिहासक होंगे।

विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे पीएम मोदी

मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिराग पासवान ने कहा कि पूरा NDA एकजुट होकर प्रधानमंत्री के समर्थन में यहां आया। वहीं दूसरी तरफ बंटा हुआ विपक्ष है। पीएम के नामांकन के बाद परिणाम ऐतिहासिक होंगे। प्रधानमंत्री इस बार यहां से जीत कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

वाराणसी नहीं गए नीतीश

बता दें कि पीएम मोदी ने नामांकन के बाद NDA के नेताओं से मुलाकात की। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत कई और बड़े नेता शामिल हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी नामांकन में शामिल होने वाले थे लेकिन आखिरी वक़्त में वो नहीं जा पाए। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी के निधन से वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे।

 

 

Advertisement