जयपुर। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान दौरे पर है. यहां के बीकानेर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. ये जनसभा राजस्थान के बीकानेर जिले के नौरंगदेसर इलाके में हुई. जनसभा को संबोधित करते समय पीएम ने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही मोदी ने राज्य में ढाई हजार […]
जयपुर। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान दौरे पर है. यहां के बीकानेर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. ये जनसभा राजस्थान के बीकानेर जिले के नौरंगदेसर इलाके में हुई. जनसभा को संबोधित करते समय पीएम ने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही मोदी ने राज्य में ढाई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
बीकानेर में पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान कई भाजपा नेता मौजूद थे. मोदी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और नितिन गडकरी ने मंच साझा किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि केंद्र में स्थिर सरकार है. जिन भी राज्यों में डबल इंजन की सरकार है वहां पर तेजी से विकास हुआ है. लेकिन राजस्थान में पिछले 4 साल से जब से कांग्रेस की सरकार है, ये लोग आपस में लड़ रहे हैं. यहां पर खुलेआम सौदेबाजी हो रही है. ‘
बीकानेर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘ राज्य की कांग्रेस सरकार में खुलेआम सौदेबाजी हो रही है. यहां पर एक खेमे के विधायकों को ट्रासंफर पोस्टिंग में छूट मिली है. राजस्थान में सारे मंत्री आपस में लड़ रहे हैं कि विभाग में लूट का काम हमें मिले. ‘
पीएम मोदी संबोधन के दौरान कई बार कांग्रेस हमलावर दिेखे. उन्होंने कहा कि, ‘ कांग्रेस का एक ही मकसद है लूट की दुकान… झूठ का बाजार. कांग्रेस इन दिनों बड़े कई बड़े वादे कर रही है, लेकिन इनके पास झूठ के पिटारे के अलावा कुछ भी नहीं है. इनके झूठ और छलावे की राजनीति का सबसे ज्यादा असर राज्य के किसानों पर पड़ा है. कांग्रेस पार्टी ने 10 दिन के अंदर कर्जमाफी का वादा किया था, वहीं नेताओं ने इसके लिए कसम खाई थी, लेकिन पिछले 4 साले में राज्य में किसानों का कर्जमाफी नहीं हुआ.