जामनगर, बीते दिन उत्तर प्रदेश समेत देश के चार राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें चार में से पांच राज्यों में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 और 12 मार्च को गुजरात का दो दिवसीय दौरा (PM Modi in Gujarat) चल रहा है. रोड शो और भाजपा कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने करीब डेढ़ लाख के जनसमूह को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने गुजरात में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में SP यानी सरपंच पति वाला सिस्टम नहीं चाहिए, जो अपनी पत्नी के बदले सारा काम करता हो. पीएम ने आगे महिला सरपंचों से कहा कि उन्हें ‘सरपंच पति’ वाला सिस्टम खत्म करना होगा. पीएम ने आगे एक राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि- एक बार किसी व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह एसपी (सरपंच पति) है. उन्होंने आगे कहा कि यह अक्सर होता है कि महिला सरपंचों के कामों में उनके पति का भी दखल होता है, जो कि नहीं होना चाहिए.
बता दें अपने संबोधन की शुरुआत में सरपंचों को गुजराती भाषा में संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- केम छो (कैसे हो?), इसके बाद उन्होंने विशेष रूप से गांव के लोगों का अभिनंदन किया और कोरोना काल में उनके जज़्बे की तारीफ़ की.
बता दें चार राज्यों में भाजपा की जीत का जश्न गुजरात में जमकर मनाया गया, गुजरात में जश्न मना कर भाजपा ये दिखाना चाहती है कि इन राज्यों के बाद अब अगली जीत का नंबर गुजरात में ही है. गौरतलब है, इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं.
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…
वैसे भी हम जैसे आम लोग गांव की गाय का दूध पीते हैं, जबकि कुछ…
आम भारतीयों से मनमोहन सिंह का पहला परिचय तब हुआ था जब उनके दस्तखत करेंसी…
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…