गांधीनगर: PM मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे के दूसरे एवं आखिरी दिन वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इस दौरान वह अहमदाबाद मेट्रो में कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक यात्रा भी करेंगे।
आज PM मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मुंबई के लिए रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद PM मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही PM मोदी कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक इसमें सफर भी करेंगे। प्रधानमंत्री अंबाजी में 72 सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं के साथ-साथ पीएम आवास योजना के अंर्तगत बनाए गए 45 हजार से अधिक घरों का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रसाद योजना के अंर्तगत अंबाजी मंदिर में ब्रॉड गेज लाइन और तीर्थ सुविधाओं से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के दौरान सूरत के अलावा भावनगर और अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने अहमदाबाद में अपने नाम पर बने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया।
सुबह साढ़े 10 बजे PM मोदी गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सुबह साढ़े 11 बजे PM मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार्यक्रम मेट्रो के कालूपुर स्टेशन पर होगा।
साढ़े 12 बजे PM मोदी अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
अंबाजी में शाम पौने छह बजे PM मोदी 72 सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
अंबाजी मंदिर में शाम सात बजे PM मोदी दर्शन और पूजा करने जाएंगे।
रात पौने आठ बजे PM मोदी अंबाजी के गब्बर तीर्थ में महाआरती में भाग लेंगे।