मुंबई: हमारे देश में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं से जुड़े कई मुद्दे देखने को मिल रहे हैं. कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के जलगांव में कार्यक्रम में पीएम ने साफ किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है और इस मामले में किसी भी स्तर की लापरवाही हो, इसका हिसाब सबको देना होगा.
इस दौरान पीएम ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार लाइलाज पाप है. इसके आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करने की भी बात कही. वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं हर राज्य सरकार को बोलूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध एक अक्षम्य पाप है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए, उसे सख्त सजा दी जाए.
वहीं महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारे देश के लिए भी बहुत ही जरूरी है. बता दें कि जलगांव में महिलाओं के एक समूह ने पीएम मोदी का यहां जोरदार स्वागत भी किया.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…