Advertisement

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने सांसदों को दिया ये गुरुमंत्र

नई दिल्ली। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले सभी सासंदों को गुरुमंत्र दिया है। पार्टी के खिलाफ बन रही एंटी इनकंबेंसी पर पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप सब जनता से ठीक से कनेक्ट रहते हैं, तो एंटी इनकंबेंसी नहीं होगी। सांसदों को अपने- अपने क्षेत्रों […]

Advertisement
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने सांसदों को दिया ये गुरुमंत्र
  • February 7, 2023 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले सभी सासंदों को गुरुमंत्र दिया है। पार्टी के खिलाफ बन रही एंटी इनकंबेंसी पर पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप सब जनता से ठीक से कनेक्ट रहते हैं, तो एंटी इनकंबेंसी नहीं होगी। सांसदों को अपने- अपने क्षेत्रों में जाना चाहिए और जनता से कनेक्ट रखना चाहिए। इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा था। उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अब तक लोकसभा चुनाव में सिर्फ 400 दिन बचे हुए हैं।

बजट पर क्या कहा ?

पीएम मोदी ने संसदीय बैठक में बजट का ज्रिक करते हुए इसे अमृतकाल का बजट बताया, उनका कहना था कि यह बजट सबके लिए है। इस बजट को जन-जन तक ले जाया जाए। हमारी सरकार द्वारा इस बजट को गरीबों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सभी गरीबों और मध्यम वर्ग को इस बजट से कुछ ना कुछ लाभ होगा।

इसके अलावा आगामी त्रिपुरा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रचार करेंगे। शनिवार 11 फरवरी को पीएम मोदी की त्रिपुरा में रैली है। इसके अलावा पीएम शनिवार को भी 2 रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली गोमती जिले में 12 बजकर 45 मिनट पर और दूसरी रैली को धलाई में 2 बजकर 30 मिनट पर संबोधित करेंगे।

बता दें, इस बार बजट में वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है। अब सात लाख तक की आय पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस बजट को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का अभियान देश भर में पहले से ही जारी है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने भरी रफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर राणा अयूब को कोर्ट से नहीं मिली राहत

Advertisement