नई दिल्लीः पीएम मोदी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। पिछले दो दिनों में आज पीएम मोदी का दिल्ली में दूसरा बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता को 12,200 करोड़ की सौगात दी है। पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली सेक्शन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को करोड़ों की सौगात दी गई है। दिल्ली के लिए अगले 25 साल काफी अहम हैं। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, दुष्यंत गौतम, अरविंदर सिंह लवली समेत कई बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद हैं।
पीएम ने मंच से कहा मैं एक निवेदन करने आया हूं। 21वीं सदी के पड़ाव पर मैं दिल्ली की जनता से एक विशेष निवेदन करने आया हूं, मैं आप से निवेदन करने आया हूं कि वह दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अवसर दे। भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। इस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी दिल्ली का कदम से कदम मिलाकर चलना जरूरी है। दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाना है।
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पिछले 10 सालों में जो सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है। पीएम ने फिर ‘आप’ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, हम आपदा बर्दाश्त नहीं करेंगे, बदलकर रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः- ‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे कालकाजी की सड़के’, फिर फिसली रमेश बिधूड़ी की जुबान, भड़की कांग्रेस
पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 की मौत कई घायल
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद सोमवार को अपने…
चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…