नई दिल्ली। 15 जनवरी को पोंगल के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन सिकंदराबाद स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।
तेलुगू भाषाई राज्यों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ते हुए 700 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा होते हुए तेलंगाना के खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को तय करते हुए ये 14 एसी कोच वाली ट्रेन 1128 यात्रियों के साथ 8 घंटे में अपने सफर को पूरा करेगी। बता दे, भारतीय रेलवे की ओर से शुरु की गई ये 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) ट्रेन होगी।
रेलवे के अनुसार, “वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है। विशाखापत्तनम – सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से चलकर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी, इसके बाद दोपहर 3 बजे सिकंदराबाद से चलकर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम वापिस आएगी।
इस दौरान ये आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्म, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
बताते चले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी (PM Modi) का धन्यवाद करते हुए बताया कि, पीएम मोदी पोंगल के शुभ अवसर पर सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं, जो इन दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ेगा।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…