नई दिल्ली। 15 जनवरी को पोंगल के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन सिकंदराबाद स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।
तेलुगू भाषाई राज्यों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ते हुए 700 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा होते हुए तेलंगाना के खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को तय करते हुए ये 14 एसी कोच वाली ट्रेन 1128 यात्रियों के साथ 8 घंटे में अपने सफर को पूरा करेगी। बता दे, भारतीय रेलवे की ओर से शुरु की गई ये 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) ट्रेन होगी।
रेलवे के अनुसार, “वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है। विशाखापत्तनम – सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से चलकर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी, इसके बाद दोपहर 3 बजे सिकंदराबाद से चलकर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम वापिस आएगी।
इस दौरान ये आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्म, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
बताते चले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी (PM Modi) का धन्यवाद करते हुए बताया कि, पीएम मोदी पोंगल के शुभ अवसर पर सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं, जो इन दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ेगा।
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…