Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM मोदी के पिता पर उठाये सवाल, बाप-बेटे के रिश्ते को किया तार-तार, सनातन-मुस्लिम में तकरार

PM मोदी के पिता पर उठाये सवाल, बाप-बेटे के रिश्ते को किया तार-तार, सनातन-मुस्लिम में तकरार

मुंबई: ऑल मुस्लिम चीफ (एआईएमआईएम) और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ‘हम साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी कहते हैं कि अगर वह एक हैं तो सुरक्षित हैं. क्या आप 10 साल से सुरक्षित नहीं हैं? मैंने कहा कि हम […]

Advertisement
PM Modi father Questions raised father son relationship torn apart conflict between Sanatan and Muslim asaduddin owaisi target bjp maharashtra assembly election
  • November 13, 2024 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: ऑल मुस्लिम चीफ (एआईएमआईएम) और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ‘हम साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी कहते हैं कि अगर वह एक हैं तो सुरक्षित हैं. क्या आप 10 साल से सुरक्षित नहीं हैं? मैंने कहा कि हम एक हैं तो एक हैं.

कोशिश नहीं कर रहे हैं

उनके पास कोई काम नहीं है, वह सिर्फ डायलॉग लिखते हैं।’ क्या है पीएम मोदी के भाषण का मकसद? वे किसे एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं? वे देश को एकजुट करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी, मुझे बताएं कि आपके पिता ने कितने बच्चे पैदा किए। अमित शाह के पिता ने कितने बच्चे पैदा किये? अब कोई भी संघी कहेगा कि ओवैसी तुम्हारे कितने बच्चे हैं? मेरे छह बच्चे हैं.

अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मुझे क्या करना चाहिए, क्या इसमें मेरी गलती है? नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं, यह बिल्कुल झूठ है. पीएम मोदी देश को एकजुट करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, वह सिर्फ अपने वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी कह रहे हैं कि बस आरएसएस की विचारधारा अपना लो और तुम एक हो जाओगे.

धरती मेरे बाप की है

असदुद्दीन ओवैसी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए कहा, ”वो कहते हैं, ओवैसी, तुम हैदराबाद जाओ. क्या महाराष्ट्र किसी के बाप का है? सुनो, हमारे बाप जब दुनिया में आए तो हिंदुस्तान आए, इसलिए ये धरती मेरे बाप की है । किसके खिलाफ धर्मयुद्ध की बात कर रहे हैं फडणवीस? वह वोट जिहाद की बात कर रहे हैं. वह राज्य के गृह मंत्री हैं, फिर भी इतनी बेतुकी बातें कर रहे हैं. वहीं चुनाव आयोग को भी उनकी बातों का संज्ञान लेना चाहिए.

जिहाद की बात कर रहे

उन्होंने कहा, ”राज्य के गृह मंत्री होने के नाते वह वोट जिहाद की बात कर रहे हैं. अगर मेरी पार्टी के किसी नेता ने ऐसा बयान दिया होता तो मीडिया अब तक हमें दूल्हा बना चुकी होती और यह अब तक जारी रहता. हम विभाजित हैं, हम विभाजित होंगे और यदि हम एकजुट रहेंगे, तो हम विभाजित होंगे।  वह यह कहकर अपने मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर रहे हैं कि वे सुरक्षित रहेंगे.

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लोग महाराष्ट्र के विकास के बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं. फडणवीस मेरा नाम ले रहे हैं, उन्हें मनोज जारांगे पाटिल का नाम लेना चाहिए और उनका नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मेरा नाम लेने से हिंदू-मुस्लिम बंटवारा हो जाएगा. मेरा ले रहा हूं” नाम बताएं, बीजेपी बताए कि वह मराठों को आरक्षण देगी या नहीं?

गोली मारी गयी थी

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर अयोध्या हार गई तो क्या यह धर्म युद्ध था? योगी कह रहे हैं कि बांटेंगे तो काट देंगे, क्या यही है सीएम की जुबान? कहां बांट रहे हो, लोगों के घर तोड़ रहे हो” बुलडोजर के साथ। उन्हीं की सरकार के दौरान अतीक अहमद को गोली मारी गयी थी. मुझ पर हमला किया गया. हम मौत से नहीं डरते. मैं गोली चलाने वाले को बता रहा हूं, जिसने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई. यह देश हमारा था, यह देश हमारा है और हमारा रहेगा।

वक्फ कानून को लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर वक्फ कानून बना तो इससे वक्फ संपत्ति नष्ट हो जाएगी. वक्फ कानून बना तो भिनवाड़ी की मस्जिदें छीन ली जाएंगी और मदरसे बंद हो जाएंगे। हमने एक मस्जिद खो दी है. हम ही हैं जिन्हें दुनिया को बचाने के लिए लड़ना है। वक्फ संपत्ति का मालिक अल्लाह है, ओवेसी नहीं.

 

ये भी पढ़ें: मौलाना को मिली चुनौती, कब्र तक नसीब नहीं होगी, अब मचेगी तबाही?

Advertisement