September 29, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh Bus Accident: पीएम मोदी ने धार बस हादसे पर जताया दुख, सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात
Madhya Pradesh Bus Accident: पीएम मोदी ने धार बस हादसे पर जताया दुख, सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात

Madhya Pradesh Bus Accident: पीएम मोदी ने धार बस हादसे पर जताया दुख, सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 18, 2022, 2:09 pm IST

Madhya Pradesh Bus Accident:

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के नर्मदा नदी में एक बस के गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि ये बस हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने धार बस हादसे पर कहा कि मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात

धार में हुए बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात की है। मध्य प्रदेश के सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं, बचाव कार्य जारी है। मेरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई और उप मुख्यमंत्री से भी चर्चा हो रही है। मध्य प्रदेश सरकार हर संभंव व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है, दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। संकंट की घढ़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस

बता दें कि हादसे का शिकार हुई बस महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। इसी बीच यात्री से भरी बस खलघाट संजय सेतु पुल पर संतुलन बिगड़ने की वजह से 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। फिलहाल मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलटाका पुलिस पहुंचे हुए हैं, NDRF की टीम भी राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची गई है। इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने धार और खरगोन के कलेक्टर्स को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र परिवहन निगम की है बस

गौरतलब है कि नदी में गिरने वाली बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है जिसे एसटी भी कहा जाता है। भरी बस सुबह पुणे से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। हादसे होने से पहले 10 मिनट का ब्रेक लिया था, जिसके बाद खलघाट से बस निकली और सुबह पौने 10 बजे नर्मदा में जा गिरी।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन