सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर की सक्रियता देख पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए चुना उनका संसदीय क्षेत्र

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले अनुराग ठाकुर के ट्विटर पेज पर 12.80 लाख फॉलोअर जबकि फेसबुक पेज पर फिलहाल 15.30 लाख हैं. ऐसे में उनसे प्रभावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत के लिए देशभर से चुने गए 5 संसदीय क्षेत्रों में से एक उनका यानि हिमाचल के हमीरपुर को भी चुना है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर की सक्रियता देख पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए चुना उनका संसदीय क्षेत्र

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की सक्रियता, संसद में उनकी लगभग 90 फीसदी उपस्थिति और संसदीय क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए उनके संसदीय क्षेत्र हमीरपुर को नमो एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग से जुडऩे के लिए चुना है. इसको जानकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में अलग-अलग प्रदेशों से 543 संसदीय क्षेत्र हैं लेकिन जब 5 संसदीय क्षेत्र चुनने की बात आई तो पीएम ने पहाड़ के राज्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर को चुना है.

पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए जिन जगहों को चुना है उनमें हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अलावा उत्तर मध्य मुंबई, सारण, नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली शामिल हैं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अनुराग ठाकुर के फेसबुक पेज पर फिलहाल 15.30 लाख जबकि ट्विटर पेज पर 12.80 लाख फॉलोअर हैं.

हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने नमो एप से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के लिए उनका क्षेत्र चुनकर भाजपा पदाधिकारियों से सीधा संवाद करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का उपयुक्त जवाब दिया.

हालांकि कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जुड़ने की पीएम मोदी की कोशिश 2019 के चुनाव के लिए भाजपा को सोशल मीडिया के जरिए मजबूत करना है. सूत्रों की माने तो भाजपा साल 2019 में होने वाले चुनाव में सोशल मीडिया का सही प्रयोग कर जीतना चाहती है.

Anurag Thakur Photos: BJP के तेज तर्रार युवा नेता और सांसद अनुराग ठाकुर की फोटो प्रोफाइल

Tags

Advertisement