PM Modi In Kashi: पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में बाद मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। रात में पीएम अचानक औचक निरीक्षण पर निकले। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने और काशी विश्वनाथ के पूजा अर्चना के बाद पीएम सिगरा स्टेडियम पहुंचे।
वहां उन्होंने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम रात्रि विश्राम के लिए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। बता दें कि सिगरा स्टेडियम में 20 से अधिक इनडोर खेल की सुविधा होगी। पैरा स्पोर्ट्स को ध्यान में रखकर इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, दूसरा और तीसरा चरण जुलाई तक संपन्न होने की संभावना है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को करीब डेढ़ लाख वोटों से मात दी। इससे पहले 2019 में उन्होंने साढ़े चार लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 3 लाख 71 हजार वोट से हराया था।
तीसरी बार PM बनने के बाद पहली बार यूपी पहुंचे प्रधानमंत्री, काशी में बोले- पहली बार…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…