Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हादसे में पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

रांची। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखे की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. धमाका इतना तेज था कि इसमें 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया और मृतक के परिवार वालों को […]

Advertisement
Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हादसे में पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

SAURABH CHATURVEDI

  • July 29, 2023 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखे की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. धमाका इतना तेज था कि इसमें 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया और मृतक के परिवार वालों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए तक देने का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहा

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ कृष्णागिरी में हुआ पटाखा फैक्ट्री हादसा बेहद दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. हादसे में मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए सहायता राशि दी जाएगी. ‘

ऐसे हुआ विस्फोट हादसा

पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब 10 बजे का है. यहां पर दो महिला मजदूर पटाखा बनाने में उपयोग होने वाले बारूद को उठाकर ले जा रही थी. इसी दौरान इसमें भीषण धमाका हो गया. बता दें कि जिस समय फैक्ट्री में हादसा हुआ. उस समय में करीब 12 से 15 मजदूर काम कर रहे थे. बारूद में विस्फोट की वजह से 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इसके अवाला कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के घर और दुकाने भी चपेट में आ गई. पास के तीन घरों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं एक होटल की दिवार ढह गई.

स्थानीय सरकार ने की मुआवजे का ऐलान

हादसे में घायल हुए लोगों को कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement