हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. फिलहाल रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. 5 तारीख को वोट डाले गए. पूरे देश की निगाहें अब जुलाना सीट पर टिकी हैं. यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में शामिल है. इस सीट पर विनेश फोगाट मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी से कविता दलाल उम्मीदवार हैं. फिलहाल इस सीट पर विनेश फोगाट पीछे हो गई है. आइए जानते हैं इस सीट का नतीजा.
इस चुनाव में जुलाना सीट काफी दिलचस्प सीट बन गई है. इस सीट पर कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. पिछले दो साल से आंदोलनों में मुखर रहने वाली विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने WWE में एंट्री करने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा है.
जुलाना सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा को 61942 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया. परमिंदर सिंह को 37,749 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को 12440 वोटों से संतोष करना पड़ा. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को 23 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब कांग्रेस हारते हुुए नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने CM के चेहरे का किया ऐलान, इस नेता के सर पर सजेगा ताज!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…