October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पीएम को ललकार ने के बाद जनता ने दिखाया अपना जादू, विनेश फोगाट हुई जुलाना से पीछे
पीएम को ललकार ने  के बाद जनता ने दिखाया अपना जादू, विनेश फोगाट हुई जुलाना से पीछे

पीएम को ललकार ने के बाद जनता ने दिखाया अपना जादू, विनेश फोगाट हुई जुलाना से पीछे

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : October 8, 2024, 2:46 pm IST
  • Google News

हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. फिलहाल रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. 5 तारीख को वोट डाले गए. पूरे देश की निगाहें अब जुलाना सीट पर टिकी हैं. यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में शामिल है. इस सीट पर विनेश फोगाट मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी से कविता दलाल उम्मीदवार हैं. फिलहाल इस सीट पर विनेश फोगाट पीछे हो गई है. आइए जानते हैं इस सीट का नतीजा.

 

सीट बन गई है

 

इस चुनाव में जुलाना सीट काफी दिलचस्प सीट बन गई है. इस सीट पर कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. पिछले दो साल से आंदोलनों में मुखर रहने वाली विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने WWE में एंट्री करने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा है.

 

61942 वोट मिले थे

 

जुलाना सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा को 61942 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया. परमिंदर सिंह को 37,749 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को 12440 वोटों से संतोष करना पड़ा. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को 23 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब कांग्रेस हारते हुुए नजर आ रही है.

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने CM के चेहरे का किया ऐलान, इस नेता के सर पर सजेगा ताज!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन