Manipur Election: नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो समाप्त हो चुक है. अब अगले चरण का चुनाव 5 मार्च को होगा. इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर […]
नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो समाप्त हो चुक है. अब अगले चरण का चुनाव 5 मार्च को होगा. इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर सियासी वार किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान (Manipur Election) में मणिपुर की जनता इतिहास रचा है. जिन लोगों ने मणिपुर के बरसो पीछे धकेला अब मणिपुर की जनता उन्हे दुबारा मौका नहीं देगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों को लगता था कि मणिपुर की जनता के पास विकल्प की कमी है. इसीलिए वो विकास नहीं भ्रष्टाचार करते थे. लेकिन अब में भ्रष्टाचार नही होगा. अब पूर्वोत्तर में विकास का सूरज उगेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बांटो और राज करो की नीति पर काम किया है इसीलिए वो आज ध्वस्त हो रही है. कांग्रेस ने मणिपुर को बम से जकड़ कर रख दिया था।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अब पूर्वोत्तर में पहले से ज्यादा केंद्रीय मंत्री आते है और वो खुद पूर्वोत्तर के विकास कार्यो की नियमित तौर पर समीक्षा करते है. उन्होनें आगे कहा कि आज मणिपुर भारत के लिए इंटरनेशल ट्रेड का गेटवे बन रहा है।