कोहिमा। पीएम मोदी 24 जनवरी यानी शुक्रवार को नागालैंड में एक जनसभा को संबोधित किया हैं। इस जनसभा में उन्होंने केंद्र की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने नागालैंड में जनसभा को संबोधित करते समय कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति है वोट पाओ और भूल जाओ। इस पार्टी ने कभी नागालैंड को महत्व नहीं दिया। इन्होंने परिवार वाद को महत्व दिया और इस राज्य को रिमोट से चलाया।
बता दें कि पीएम मोदी ने नागालैंड के दीमापुर में आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्होने पूर्वांचल के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी बताया। पीएम ने आगे कहा कि मैं मन की बात में नागालैंड की बात करता हूं, यहां के कल्चर, क्रॉफ्ट और संगीत को प्रमोट करने वाली संस्था का जिक्र मैने मन की बात में किया है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया कि कांग्रेस सरकार में नागालैंड को फाइनेंस कमीशन के तहत लगभग 2 हजार करोड़ के आसपास ग्रांट मिलता था। लेकिन हमारी सरकार ने इसको बढ़ा कर दोगुना से ज्यादा कर दिया है। अब ये 5 हजार करोड़ रूपए के करीब है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार किया है। त्रिपुरा में नेशनल हाईवे नेटवर्क भी लगभग दोगुना हो चुका है। ये राज्य अब म्यांमार से भी जुड़ रहा है।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…