PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त

नई दिल्ली: देश के किसानों को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. वाराणसी के आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम मोदी ने आज यानी 18 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 20 हजार करोड़ रुपये की राशि को डीबीटी के माध्यम से देश […]

Advertisement
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त

Deonandan Mandal

  • June 18, 2024 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: देश के किसानों को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. वाराणसी के आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम मोदी ने आज यानी 18 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 20 हजार करोड़ रुपये की राशि को डीबीटी के माध्यम से देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी करने के बाद पीएम मोदी शाम 7 बजे के करीब दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में भाग लेंगे. आपको बात दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी किया गया था. इसके बाद से देशभर के करोड़ों किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह इंतजार अब खत्म हो चुका है.

ऐसे चेक करें अपने खाते में पैसे

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं, तो आप आसानी से इसके बारे में पता कर सकते हैं. 17वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आया होगा. अगर आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी एटीएम जाकर मिनी स्टेटमेंट के जरिए पता कर सकते हैं.

बैंक में पासबुक की एंट्री

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आए हैं या नहीं? इस बारे में जानने के लिए आपको अपने बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करवानी होगी. पासबुक एंट्री कराकर आप पता कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आएं हैं या नहीं. अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आपके खाते में नहीं आए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/Contacts.aspx पर जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं.

Also Read…

Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो

Advertisement