नई दिल्ली: गुरुवार का दिन दिल्ली के लिए काफी अहम रहा जहां सुप्रीम कोर्ट ने काफी समय से चल रहे दिल्ली सरकार बनाम LG के विवाद पर लगाम लगाते हुए फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्लियर हो गया है कि दिल्ली में असली बॉस सरकार ही है. इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की.
प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की बड़ी जीत बताया है और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश कई मायनों में बहुत ही ऐतिहासिक आर्डर है. प्रेस वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ आज सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने इतने सालों तक जिन्होंने उनका साथ दिया उनका भी आभार जताया है. प्रेस वार्ता के दौरान जब मुख्यमंत्री केजरीवाल से नौकरियों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सर्विसेज आने के बाद सरकार नई पोस्ट क्रिएट कर सकती है साथ ही कोई भी अफसर भ्रष्टाचार करता है तो विजिलेंस सरकार के पास है जिसपर कार्रवाई होगी.
इस दौरान जब सीएम केजरीवाल से एलजी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह खुद उपराज्यपाल से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पावर दे दी है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली में पहले कई सारे कामों को रोक दिया गया था लेकिन अब अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के प्रति जवाबदेही होना पड़ेगा.
प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली सरकार बनाम एलजी विवाद की शुरुआत पर प्रकाश डालते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, सन 2015 में सरकार बनने के 3 महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री ने एक आदेश पारित करके केंद्र सरकार से आदेश पारित करके मामले एलजी को दे दिए. इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली सरकार में काम करने वाले जितने भी अधिकारी और कर्मचारी हैं ऊपर से लेकर नीचे तक. वो चुनी सरकार के अधिकार में नहीं होगा. हम शिक्षा सचिव नियुक्त नहीं कर सकते थे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी सारे देश के पीएम हैं, वह हमारे भी प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री पिता के समान होते हैं. पिता की जिम्मेदारी होती है सारे बच्चों का पालन पोषण करें.’
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…