Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Plot on Moon: सूरत के बिजनेसमैन पिता ने अपनी 2 माह की बेटी को दिया खास तोहफा, बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन

Plot on Moon: सूरत के बिजनेसमैन पिता ने अपनी 2 माह की बेटी को दिया खास तोहफा, बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन

Plot on Moon: बिजनेसमैन विजय कथेरिया चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले व्यापारी हैं, लेकिन नित्या शायद दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की है, जिसके नाम पर चांद पर अपनी जमीन खरीदी गई है.

Advertisement
Plot on moon
  • March 27, 2021 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ अहमदाबाद सूरत के सरथाणा इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन विजय कठेरिया में अपनी दो माह की बेटी को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी दो माह की बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदी है. विजय कांच के व्यापारी हैं, जो मूल रूप से सौराष्ट्र के हैं. चांद पर जमीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को ईमेल भेजा था. उनके आवेदन को कंपनी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने 13 मार्च को चंद्रमा पर जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.

विजय कथेरिया ने अपनी बेटी के लिए एक एकड़ ज़मीन खरीदी है. कंपनी की तरफ से सभी कानूनी कार्रवाई पूरी हो गई है. विजय कथेरिया को जमीन खरीदने की मंजूरी मिलने का ईमेल भी मिल गया है. इसके बाद उन्हें कंपनी ने इससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट भी भेज दिए हैं.

बिजनेसमैन विजय कठेरिया की बेटी नित्या का जन्म दो माह पहले ही हुआ था और उन्होंने सोच लिया था कि वो अपनी बेटी को खास उपहार देंगे. उन्होंने बेटी को चांद पर जमीन देने का फैसला किया और यह फैसला बहुत ही अलग था. गौरतलब है कि बिजनेसमैन विजय कथेरिया चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले व्यापारी हैं, लेकिन नित्या शायद दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की है, जिसके नाम पर चांद पर अपनी जमीन खरीदी गई है.

Job to Ankit Sharma Brother: दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, दिल्ली दंगा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी स्व. अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी

लोकतंत्र की आत्मा को मत मारिये!

Tags

Advertisement