झारखण्ड के कोडरमा में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसने लोगों को चौंका दिया है. शातिर अपराधियों ने एक 15 साल की लड़की को प्रसाद खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसे 1500 किलोमीटर दूर राजस्थान में बेच दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा सच.
नई दिल्ली: झारखण्ड के कोडरमा में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसने लोगों को चौंका दिया है. शातिर अपराधियों ने एक 15 साल की लड़की को प्रसाद खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसे 1500 किलोमीटर दूर राजस्थान में बेच दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा सच.
माता-पिता अक्सर अपने बच्चों को अनजान व्यक्ति के द्वारा दिए जाने वाले किसी तरह के खाने पीने की चीजों को स्वीकार नहीं करने की सीख देते हैं. लेकिन शातिर अपराधी, बच्चों को अलग अलग तरीकों से झांसे में लेकर उनका गलत फायदा उठाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला कोडरमा से आया है. यहां शातिर अपराधियों के द्वारा एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को प्रसाद खिलाकर उसका अपहरण किया और उसे करीब 1500 किलोमीटर दूर राजस्थान में बेच दिया. लेकिन, पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.
कोडरमा मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद कोडरमा से सटे बिहार के गुरपा निवासी महिला के द्वारा तिलैया थाना में आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी. महिला ने शिकायत में बताया था कि 27 जनवरी को वह अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कोडरमा घरेलू जरूरत के सामानों की खरीदारी करने पहुंची थी. इस दौरान वापसी में ट्रेन लेट होने पर उनकी बेटी स्टेशन के बाहर ठेले पर नाश्ता करने गई और इसके बाद से उनकी बेटी गायब हो गई. काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला.
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने गंभीरता पूर्वक मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान 11 जनवरी को एक नए मोबाइल नंबर से उनकी बेटी ने घर पर फोन कर मुझे बचा लो कहा और फिर फोन कट गया। इसके बाद परिजनों ने उस मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को दी। जांच में पुलिस ने मोबाइल नंबर राजस्थान का पाया। इसके बाद पुलिस की एक टीम नाबालिग को बरामद करने के लिए राजस्थान पहुंची। इस दौरान पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के पालखंडा निवासी बनवारी लाल उम्र 20 वर्ष पिता बाबूलाल के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। बरामद नाबालिग ने बताया कि कोडरमा स्टेशन के बाहर नाश्ता करने के लिए निकलने के दौरान एक व्यक्ति ने उसे प्रसाद खिलाया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। फिर वे लोग उसे कहां ले गए उसे इसकी जानकारी नहीं है।
इस मामले में पुलिस के द्वारा बनवारी लाल को गिरफ्तार कर कोडरमा लाया गया। जिसके बाद बनवारी लाल ने पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश के गुना निवासी 2 व्यक्तियों से राजस्थान के दो लोगों ने नाबालिग को एक लाख पचास हजार रुपए में खरीदा है। इसके बाद उसने दोनों व्यक्तियों को नाबालिग से शादी के लिए एक लाख 90 हजार का भुगतान किया। पुलिस ने इस मामले को मानव तस्करी बताया है। पूरे मामले में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास जारी है।
Also read…