Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खिलाड़ी ने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, सिल्वर मेडल जीत चुकी है पीड़िता

खिलाड़ी ने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, सिल्वर मेडल जीत चुकी है पीड़िता

नई दिल्ली : एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुकी कबड्डी खिलाड़ी ने अपने कोच के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की शादी होने के बाद कोच उनकी आपत्तिनजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने शिकायत पर संबंधित धाराओं में एफाईआर दर्ज कर मामले की जांच […]

Advertisement
  • February 7, 2023 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुकी कबड्डी खिलाड़ी ने अपने कोच के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की शादी होने के बाद कोच उनकी आपत्तिनजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने शिकायत पर संबंधित धाराओं में एफाईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

तैयारी के लिए कोच से जुड़ी थीं पीड़िता 

पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 2012 में मुडंका के पास हिरणकुदना में कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कबड्डी के कोच जोगिंदर के साथ जुड़ी थी. कोच जोगिंदर कि निगरानी में वह लगातार अभ्यास करती रहीं. साल 2015 में अभ्यास के दौरान कोच जोगिंदर ने उनके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान कोच ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींचीं और वीडियो भी बना लिए. लगातार शोषण के बावजूद वर्ष 2018 में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद उन्हें एक बड़ी रकम मिली. कोच जोगिंदर ने इस रकम में हिस्सा उन्हें देने के लिए कहा. कोच ने खिलाड़ी को धमका के रकम में से 43.5 लाख रूपये अपने खाते में जमा करवा लिए. 2021 में पीड़िता की शादी हुई.

शादी के बाद भी कोच ने किया परेशान

कोच जोगिंदर ने शादी के बाद पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. कोच ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी देनी शुरू कर दी. लगातार धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी है . पुलिस ने कुछ दिन पहले धारा 376 और 506 के तहत बाबा हरिदास नगर में मामला दर्ज किया था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement