September 29, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Joshimath के आस-पास कर रहे हैं यात्रा तो घूमें केवल ये जगहें
Joshimath के आस-पास कर रहे हैं यात्रा तो घूमें केवल ये जगहें

Joshimath के आस-पास कर रहे हैं यात्रा तो घूमें केवल ये जगहें

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : January 9, 2023, 9:02 pm IST

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित जोशीमठ इस समय पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए हैं. मकानों में आ रही दरार प्रशासन और आम जनता की नींदे उड़ाए हुए है. धार्मिक दृष्टि से ये स्थान जनता के बीच काफी लोकप्रिय है. सालभर इस जगह सैलानियों का तांता लगा रहता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जोशीमठ की कौन सी वह जगहें हैं जहां आप इस समय घूम सकते हैं.

कर सकते हैं इन जगहों की सैर

8वीं शताब्दी से उत्तराखंड के जोशीमठ का इतिहास जोड़ा जाता है. इसे ज्योतिमठ या श्री शंकराचार्य मोनेस्ट्री भी कहा जाता है. जोशीमठ के आसपास भी कई चर्चित और अट्रैक्टिव टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद है जहां घूमने जाया जा सकता है. सर्दियों के दौरान इस जगह को भगवान बदरी का घर माना जाता है. यहीं कारण है कि साल के इस समय यहां पर यात्रियों की संख्या ज़्यादा देखने को मिलती है. उनकी प्रतिमा को यहां मौजूद वासुदेवा मंदर में लाया जाता है.चार धाम यात्रा के लिए लोग भारी संख्या में इस जगह आते हैं.

एडवेंचर की नहीं है कमी

इस जगह पर एक हिल स्टेशन भी है, जो अपने अंदर कई खूबसूरत नज़ारों को समेटे हुए है. जोशीमठ जाने के बजाय आप अलकनंदा और धोलीगंगा के मिलन का नजारा देख सकते हैं. हिमायल की चोटियां और हाथी पर्वत का दीदार भी आप इस जगह से कर सकते हैं। हालांकि यात्रा के दौरान आपको जोशीमठ जाने से बचना चाहिए। अगर आप कुछ रोमांचक करना चाहे तो आप कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. जैसे घाटी से जोशिमठ तक का ट्रैकिंग रुट जो 26 किलोमीटर का है. इसके अलावा आप ओली में स्काइंग और कैंपिंग को एंजॉय कर सकते हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन