पटना : मंगलवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. पीके ने बिहार में डबल इंजन की सरकार को पूरी तरह से फेल बताया और कहा जब से नीतीश कुमार सरकार में आए हैं तब से वह डबल इंजन के भरोसे चल रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी के पास जो इंजन है वह पूरी तरह से फेल हो गया है और वह खुद भी फेल हो गए हैं. पीके ने आगे बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप इसमें चार इंजन भी लगा देंगे तो कुछ नहीं मिलने वाला है.
दरअसल मंगलवार को प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर ये जुबानी हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग है जिसे सफ़ेद हाथी कहते हैं. उसका काम ही है बाढ़ में पैसा कमाओ और सुखाड़ में पैसा कमाओ. और जब दोनों में ना हो तो जल जमाव में पैसा कमाओ. उन्होंने आगे कहा कमाने और लूटने के मामले में जल संसाधन विभाग फूल प्रूफ विभाग है क्योंकि ये हजारों करोड़ रुपए कमाने के काम आता है.
पीके ने आगे कहा बिहार में जल प्रबंधन विभाग नहीं है जल कुप्रबंधन विभाग है. क्योंकि बिहार की आधी जमीन बाढ़ से प्रभावित है और आधी जमीन सुखाड़ से प्रभावित है. इसलिए बिहार में जल संसाधन कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है. सत्ता में जो भी रहे चाहे जिस भी गठबंधन में हो वो कभी भी जल संसाधन मंत्रालय से समझौता नहीं करता है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने RJD सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार का ही लड़का हूं मजबूती से लड़वाउंगा और लालू-नीतीश जैसे नेताओं के दांत खट्टे करवाऊंगा. मुझे धकियाना इनके बस की बात नहीं है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…