तमिलनाडु में बीजेपी नेता एच. राजा के खिलाफ वकील सूर्य प्रकाशम ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. राजा पर समाज सुधारक ईवीआर रामास्वामी 'पेरियार' की मूर्ति गिराने से जुड़ी घटना को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट लिखने का आरोप है. राजा के पोस्ट के करीब एक घंटे बाद मंगलवार रात तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता तो दूसरा सीपीआई कार्यकर्ता है. बता दें कि त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा ढहाए जाने के बाद मंगलवार रात पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
चेन्नईः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता एच. राजा के खिलाफ एक वकील सूर्य प्रकाशम ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर सहमति जताते हुए बुधवार को ही कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. बीजेपी नेता एच. राजा पर समाज सुधारक ईवीआर रामास्वामी ‘पेरियार’ की मूर्ति गिराने से जुड़ी घटना को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट लिखने का आरोप है. राजा के पोस्ट के करीब एक घंटे बाद मंगलवार रात तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता और दूसरा सीपीआई वर्कर बताया गया.
मामले के तूल पकड़ने के बाद एच. राजा ने फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया. बुधवार को वह खुद मीडिया के सामने सफाई देने के लिए पेश हुए. राजा ने कहा कि वह पोस्ट उन्होंने नहीं लिखा था बल्कि उनके पेज के एक अन्य एडमिन ने उनकी जानकारी के बगैर लिखा था. उन्होंने एडमिन को हटा दिया है. एच. राजा ने कहा कि वह पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने और फैली हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. वह संवाद के जरिए अपनी बात रखते हैं, हिंसा के जरिए नहीं. पेरियार की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना बेहद शर्मनाक है.
I have removed that admin who posted the comment about #Periyar and have deleted the post. I totally condemn vandalizing statues and violence. I express heartfelt regret for my Facebook post: H Raja,BJP pic.twitter.com/e8FTPHUFEm
— ANI (@ANI) March 7, 2018
डीएमके कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साइदापेट इलाके में राजा के विवादित पोस्ट को लेकर प्रदर्शन किया. डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने एच. राजा को गुंडा एक्ट में गिरफ्तार करने की मांग की. तमिलनाडु के मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. यह पेरियार, एमजीआर, अम्मा (जयललिता) की धरती है. हम उनके (एच. राजा) दृष्टिकोण से हरगिज सहमत नहीं हैं. अगर उन्होंने इसके लिए माफी नहीं मांगी तो हमें उनके खिलाफ एक्शन लेना होगा. घटना के आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता को पार्टी के निकाल दिया गया है.
PIL filed in Madras High Court by advocate Surya Prakasam in wake of BJP leader H Raja's FB post on Periyar's statue. Court has agreed to hear the case in the afternoon. (file pic) pic.twitter.com/QRubp3Or7U
— ANI (@ANI) March 7, 2018
क्या है मामला
राजा ने तमिल में लिखे फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘लेनिन कौन है और लेनिन तथा भारत के बीच क्या संबंध है? भारत का कम्युनिस्टों से क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा हटाई गई, कल तमिलनाडु में ईवी रामास्वामी पेरियार की प्रतिमा भी हटाई जाएगी.’ बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी. बताते चलें कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद कथित तौर पर बीजेपी समर्थकों ने रूसी क्रांति के नायक साम्यवादी विचारधारा के हितैशी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति ढहा दी थी, जिसके बाद सूबे के कई शहरों में हिंसक घटनाएं सामने आईं. सुरक्षा के एहतियातन राज्य में धारा-144 लगा दी गई है.
त्रिपुरा हिंसा Highlights : BJP की जीत के बाद राज्य में तोड़फोड़ व आगजनी, कई जगह धारा 144 लागू