भोपाल. मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन प्रदेश गुना जिले का एक सरकारी स्कूल प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था की सारी पोल खोल रहा है. दरअसल इस समय गुना के एक सरकार स्कूल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में छात्राएं टॉयलेट साफ़ करते हुए नज़र आ रही है. हैरानी वाली बात तो ये है कि यह तस्वीर शिवराज सरकार के पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र बमोरी की है. तस्वीर में चकदेवपुर गांव के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल कि यह छात्राएं हाथ में झाड़ू लेकर टॉयलेट को साफ करती और फर्श को धोती हुई नज़र आ रही है, इन छात्रों के टॉयलेट साफ़ करने की ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीर में जो छात्राएं टॉयलेट साफ करती हुई नजर आ रही है वह इस स्कूल की कक्षा पांच और छह की छात्राएं हैं. आप विडंबना देखिए, जिन छात्राओं के हाथ में पढ़ने के लिए कॉपी किताबें होनी चाहिए थी, उनके हाथ में झाड़ू थमा दिया गया है. उनसे जबरन टॉयलट की सफाई करवाई जा रही है. इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक इंदिरा रघुवंशी से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि जब छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाया जा रहा था तब वो किसी बैठक में गई थी और उन्हें इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं पता है. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जांच की जाएगी.
वहीं इस मामले को लेकर जब गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ने कहा कि अब यह मामला संज्ञान में आया है तो इस संबंध में जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्राओं के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…