नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन इन तमाम अटकलों पर आम आदमी पार्टी ने विराम लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने इन खबरों का खंडन किया है। आप ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन की सभी खबरों को गलत साबित करते हुए एक घोषणा की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “आप दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।”
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मै स्पष्ट कर देता हूं कि आने वाला दिल्ली चुनाव आप अपने संगठन की ताकत और अपने राजनीतिक बलबूते पर लड़ेगी। किसी प्रकार के कोई गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी ने पहले ही दो लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं, दूसरी लिस्ट में 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं। आपको बता दें हाल ही पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को टिकट दी गई है। अवध ओझा को मनीष सिसोदिया की सीट पड़पतगंज से टिकट दिया गया है। वहीं मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- EVM पर बढ़ा बवाल: पवार- केजरीवाल ने मिलकर बनाई रणनीति, कांग्रेस के साथ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
सीरिया से 75 नागरिकों को वापस लाएगा भारत, 44 कश्मीरियों की भी होगी वतन वापसी
बीती रात वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के सर्वर कई घंटों तक…
आज के दिन ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह का विशेष प्रभाव विभिन्न राशियों पर देखने…
आर्यन के पिता जगदीश मीना के अनुसार उनका बेटा घर से कुछ मीटर दूर खेत…
साल 2024 बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादियों के नाम रहा। रकुल और…
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस…
निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि वह (निकिता) अभी घर पर नहीं…