नई दिल्ली: बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक पिकअप वैन चालक ने 2 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ये घटना बिहार के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रविवार की रात को घटी। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त एक पिकअप ड्राइवर ने लगभग एक दर्जन लोगों को अपनी गाड़ी से बुरी तरह से रौंद दिया।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 लोग की घटनास्थल पर ही जान चली गई थी। इसके बादअस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगोंने भी दम तोड़ दिया। घायलों को पूर्णियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां मौजूद लोगों के अनुसार पिकअप वैन का ड्राइवर सोनू है, जो शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा था। इस बात को लेकर गांव के लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर जाकर पिकअप वैन लेकर आ गया और सड़क के किनारे खड़े लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता चला गया।
इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भी भेज दिया है।
Also Read…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…