लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ हैवानियत की. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपनी मां और भाई की मदद से गर्भपात की दवा देने के बहाने उसे तेजाब पिला दिया. वहीं पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के कलिया नगला निवासी जावेद नाम के युवक का अपने मामा के घर जाना था। इसी दौरान आरोपी जावेद ने नाबालिग को धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि पूरी घटना 8 महीने पहले की बताई जा रही है. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देता रहा। इसके बाद जब पीड़िता ने आरोपी जावेद को गर्भवती होने की जानकारी दी तो उसने पीड़िता को गर्भपात की दवा दे दी. दवा के बावजूद पीड़िता को गर्भावस्था की शिकायत से राहत नहीं मिली.
जब नाबालिग ने फिर से आरोपी से इस बारे में शिकायत की, तो उसने कथित तौर पर उसकी मां हलीमा और भाई हारून को गर्भपात की दवा के बजाय एसिड की बोतलें देने के लिए भेजा। पीड़िता को घर में अकेला देखकर आरोपी की मां हलीमा और भाई हारून ने उसे तेजाब पिला दिया. एसिड पीने से पीड़िता की हालत बिगड़ गई. पीड़िता की हालत बिगड़ती देख दोनों मां-बेटे मौके से भाग गए। घर में बेहोश मिली बेटी को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए। होश में आने के बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जावेद, हलीमा और हारून के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है.
मुरादाबाद के एसपी देहात आकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने जावेद नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और गर्भपात की दवा के नाम पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि एसपी देहात आकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी का बेटा ने ही रचा मौत का षड़यंत्र, आखिर क्यों बेटे को नहीं आई एक भी खरोच!
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…