मस्जिद में लगे CCTV से ली जा रही हिंदू महिलाओं की नहाते हुए तस्वीरें, उज्जैन के रामघाट पर महपाप

भोपाल: भारत में हर दिन महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा सरकार और समाज से सवाल उठा रहा है। कहीं बच्चियों से रेप की घटनाएं हो रही हैं तो कहीं कॉलेज के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होने का खुलासा हो रहा है। स्थति इतनी गंभीर है कि अब आस्था के लिए मंदिर जाना भी मुश्किल हो गया। उज्जैन के रामघाट से ऐसी ही शर्मसार करने वाली घटना हुई है।

मस्जिद के CCTV में हो रही रिकॉर्डिंग 

महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी का तट रामघाट है जिसके पास पर श्रद्धालु नहाते हैं। रामघाट के पास ही एक मस्जिद है जहां से रामघाट का नजारा साफ दिखता है। दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालु महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरे ली जा रही हैं। हालांकि मस्जिद कमिटी श्रद्धालु महिलाओं की तस्वीरें लेने के सभी आरोपों को खारिज कर रही है।

सोशल मीडिया से हुआ खुलासा

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब रामघाट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। खबर सामने आने के बाद श्रद्धालुओं के मन में सुरक्षा का डर पैदा हो गया है। बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या अब महिलाएं अपनी आस्था के लिए मंदिर भी नही जा सकती?

Also Read-चिराग की मनमानी जारी! अब इस मुद्दे पर BJP को कोसा, शाह का हंटर चलना पूरी तरह तय

मर्दों के लिए तड़पती हैं महिलाएं, इस देश में हैं पुरुषों की किल्लत

Tags

hindi newsinkhabarMasjid Recording RamghatRamghatUjjain
विज्ञापन