Petrol Diseal Price Today: 12वें दिन भी पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे लीटर महंगा हुआ है. पेट्रोल 90.58 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 80.97 रूपेय प्रति लीटर हो गया है. जानिए प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा होता ही जा रहा है. आज शनिवार को यानी 12वें दिन भी पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे लीटर महंगा हुआ है. अब दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 80.97 रूपेय प्रति लीटर हो गया है.
बता दें कि शुक्रवार को पहली बार पेट्रोल के दाम 90 पार गए थे. शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ था. इस साल की बात करें तो 2021 में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल करीब 7 रूपेय महंगा हो चुका है. अगर मुंबई की बात करें तो वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. 20 फरवरी को प्रति लीटर 38 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल में हुई जिससे पेट्रोल 97 रुपये पर पहुंच गया. और डीजल 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई जिससे डीजल 88.06 प्रति लीटर पर पहुंच गया.
जानिए प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
दिल्ली: पेट्रोल 90.58 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 80.97 रूपेय प्रति लीटर हो गया है.
मुंबई: पेट्रोल 97.0 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 88.06 रूपेय प्रति लीटर हो गया है.
कोलकाता: पेट्रोल 91.78 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 84.56 रूपेय प्रति लीटर हो गया है.
चेन्नई: पेट्रोल 92.59 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 85.98 रूपेय प्रति लीटर हो गया है.
बेंगलुरु: पेट्रोल 93.61 रूपेय प्रति लीटर और डीजल 85.84 रूपेय प्रति लीटर हो गया है.
Shabnam Khan Amroha: हत्यारी शबनम की कुछ दिन रुक सकती है फांसी? जानिए आखिर क्या है वजह
अपने शहर का ऐसे जाने पेट्रोल डीजल का दाम
आपके शहर में पेट्रोल डीजल का क्या दाम चल रहा है इसे आप अपने मोबाइल से भी जान सकते है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा और उससे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. ध्यान रखिए कि हर शहर का RSP नंबर अलग – अलग होता है इसे आप IOC की वेबसाइट से पता लगा सकते है.