नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को जनता को पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये की फौरी राहत देने का ऐलान किया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपनी ओर से 2.50 रुपये (वैट) घटाने का फरमान सुना दिया. गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात से इन सभी राज्यों में तेल की कीमतों में 5 रुपये की कटौती होगी तो वहीं दिल्ली की जनता को केवल 2.50 रुपये की कटौती का ही फायदा मिलेगा. यानी शुक्रवार से दिल्ली वाले अपनी गाड़ियों में सस्ता तेल भराने के लिए यूपी के नोएडा-गाजियाबाद या फिर बॉर्डर से सटे हरियाणा के शहरों की ओर भागेंगे.
गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का रेट जहां 84 रुपये तो यूपी में 83.64 रुपये रहा. डीजल की बात करें तो गुरुवार को एक लीटर डीजल का रेट दिल्ली में 75.45 रुपये और यूपी में 75.87 रहा. यानी गुरुवार रात 12 बजे के बाद से यूपी में पेट्रोल 78.64 और डीजल 70.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा. वहीं गुरुवार रात से ही दिल्ली में पेट्रोल का रेट 81.50 पैसे और डीजल का रेट 72.95 होगा. करीब-करीब इतना ही फर्क दिल्ली और हरियाणा में तेल के दामों पर भी रहेगा. यानी दिल्ली के मुकाबले यूपी और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगा और ऐसे में दिल्ली वाले सस्ता तेल खरीदने के लिए बेशक राज्य की सीमा से सटे यूपी और हरियाणा के शहरों का रुख करेंगे.
तेल की कीमतों पर पिछले 10 दिनों के रिकॉर्ड पर गौर करें तो जान पड़ता है कि पेट्रोल में न्यूनतम 9 पैसे से लेकर अधिकतम 24 पैसे के बीच हर रोज इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं डीजल में न्यूनतम 10 पैसे और अधिकतम 30 पैसे के बीच रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यानी कच्चे तेल की कीमतों पर निर्धारित यह बढ़ोतरी लगातार जनता की जेब का बोझ बढ़ा रही थी. तेल की कीमत में हर रोज मामूली पैसों में हो रही इस बढ़ोतरी से ऐसे में इस बात पर भी सवाल उठना लाजमी है कि केंद्र और राज्यों की ओर से दी गई यह फौरी राहत आखिर कितने दिनों तक जनता के लिए अच्छे दिनों की बात बनी रहेगी. सोशल मीडिया पर लोग तेल के खेल को लेकर सरकार की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग इसे जनता के लिए राहत भरी खबर बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स इसे ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार दे रहे हैं.
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए 2.50 रुपये, ट्विटर यूजर्स बोले- ऊंट के मुंह में जीरा
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…