चेन्नई में रविवार को एआईडीएमके के पूर्व नेता टीटीवी दिनाकरण की कार पर पेट्रोल बम से हमला हुआ. इस घटना में दिनाकरण का पर्सनल कैमरामैन और ड्राइवर घायल हुए हैं. इस हमले के दौरान कार की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि दिनाकरण उस दौरान कार के अंदर मौजूद नहीं थे.
चेन्नई. AIADMK के पूर्व नेता टीटीवी दिनाकरण की कार पर रविवार को चेन्नई में पेट्रोल बम से हमला हुआ. हालांकि उस वक्त दिनाकरण कार में नहीं थे. इस हादसे में उनका ड्राइवर और पर्सनल कैमरामैन घायल हो गया. बम हमले में कार की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई और शीशे सड़क पर चारों तरफ फैल गए. बताया जा रहा है कि पार्टी से निकाला गया एक वर्कर बुलेट परिमलम का हाथ इस घटना के पीछे है. पिछले साल दिसंबर में दिनाकरण ने सत्ताधारी AIADMK से अलग होकर खुद की पार्टी बना ली थी और चेन्नई की आरके नगर उपचुनावों में जीत हासिल की थी. यह सीट पहले जयललिता की थी, जिसे उन्होंने आसानी से जीत ली थी.
Updating…
अम्मा की आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव में शशिकला के भतीजे TTV दिनाकरन ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत