October 25, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिंदा पत्नी का किया श्राद्ध, फिर युवक ने रचाई दूसरी शादी
जिंदा पत्नी का किया श्राद्ध, फिर युवक ने रचाई दूसरी शादी

जिंदा पत्नी का किया श्राद्ध, फिर युवक ने रचाई दूसरी शादी

  • Google News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पति ने अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर दिया, उसने सोशल मीडिया पर जिंदा पत्नी के तेरहवीं और शांति पाठ का निमंत्रण पत्र भी पोस्ट किया, जिसमें पत्नी की फोटो पर माला चढ़ा हुआ है. पत्नी को मारा दिखाकर पति ने दूसरी शादी कर ली. सोशल मीडिया पर अपनी मौत की पोस्ट देखकर पत्नी हैरान रह गई. पति ने पोस्ट कर लिखा कि भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे. इस मामले में अब पत्नी पूजा ने कन्नौज पुलिस से शिकायत की है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के भवानी सराय पोस्ट माधव नगर का है. कानपुर की रहने वाली महिला की शादी साल 2009 में कन्नौज के तलाग्राम के भवानी सराय पोस्ट माधव नगर के रहने वाले पवन पटेल से हुई थी. शादी के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और कुछ समय बाद उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया. इसके बाद पति का इरादा बदलने लगा.

पीड़िता ने किया खुलासा

वहीं पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2022 में मेरे पति पवन पटेल कहीं से एक लड़की को भगाकर अपने घर ले आए और उसको साथ रहने लगे. मैंने उसका विरोध किया तो उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. इसके बाद मैं वो घर छोड़कर अपने मायके (कानपुर) में अपने दोनों बच्चों के साथ रहने लगी. हाल ही में पति ने सोशल मीडिया पर मेरे मौत की खबर डाली.

उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरी मृत्यु के बाद श्राद वाली फोटो शेयर की. इतना ही नहीं पति ने घर में मेरी फोटो पर माला चढ़ाकर उसके आगे आरती करते हुए मेरी मौत की पुष्टि भी की. उन्होंने पोस्ट के जरिए लोगों को मेरी तेरहवीं और श्राद्ध पर आमंत्रित भी किया और उसी लड़की शादी भी कर ली. एक दिन पहले मेरे पति चुपके से कानपुर आए और स्कूल से बाहर निकलने के दौरान मेरे दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए. जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो मैंने खोजबीन की तो पता चला कि पति पवन उनको अपने घर ले गया है.

इसके बाद वो न्याय की गुहार लेकर कन्नौज पुलिस की चौखट पर पहुंची. पीड़िता ने पति पर आरोप लगाया है कि अगर मेरे बच्चों को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति होंगे. वहीं कन्नौज अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस मामले में कहा कि पीड़िता ने एक प्रार्थना पत्र दिया गया है. इस मामले में संबंधित थाने को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन