September 27, 2024
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु में एलन मस्क की पूजा कर रहे लोग, जानिए क्या है कारण
बेंगलुरु में एलन मस्क की पूजा कर रहे लोग, जानिए क्या है कारण

बेंगलुरु में एलन मस्क की पूजा कर रहे लोग, जानिए क्या है कारण

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : March 1, 2023, 2:45 pm IST

नई दिल्ली। टेस्ला और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा का विषय भारत की टेक सिटी कही जाने वाली बेंगलुरु से आया है। जहां पर एलन मस्क की फोटो लगाकर अगरबत्ती के साथ उनकी आरती उतारी जा रही है।

आरती उतारने की यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है एलन मस्क की पूजा का आयोजन सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन द्वारा कराया गया है। बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में टेस्ला के सीईओ के लिए इस विशेष पूजा का आयोजन किया गया था।

पूजा करने का कारण

बता दें, सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन एक एनजीओ है जो पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ता हैं। मस्क की पूजा को लेकर इस संस्था का कहना है कि एसआईएफएफ के पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा जब भी उनके अधिकारों के लिए ट्विटर पर आवाज उठाई जाती थी, तो उनके अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया जाता था। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद उन लोगों को बाहर कर दिया है और अब हम सभी को फ्री स्पीच का अधिकार वापस मिल गया है। इसलिए हम लोग एलन मस्क की पूजा कर रहे हैं।

इस दौरान वीडियो को शेयर करते हुए श्रीमन नरसिंह ने लिखा कि, ट्विटर खरीदने और पुरुओं को उनके उत्पीड़न के खिलाफ विचार व्यक्त करने की इजाजत देने के लिए SIFF मेंबर बेंगलुरु में गुरु एलन मस्क की पूजा कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अगरबत्ती से एलन मस्क की आरती उतार रहा है, ओर कई लोग बाबा एनल मस्क की जय के नारे लगा रहे हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन