पटना: बिहार में रहने वाले लोगों को जल्द ही महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। जानकारी सामने आ रही है कि भारत में गुरुवार 23 मार्च 2023 से बिजली की नई दरें तय की जाएंगी। इसके लिए विद्युत विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में यूटिलिटी बिल की […]
पटना: बिहार में रहने वाले लोगों को जल्द ही महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। जानकारी सामने आ रही है कि भारत में गुरुवार 23 मार्च 2023 से बिजली की नई दरें तय की जाएंगी। इसके लिए विद्युत विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में यूटिलिटी बिल की दरों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जी हां, इससे आम आदमी की जेब पर कितना असर पड़ेगा इस बात का अंदाज़ा आप खुद ही लगा सकते हैं।
बिहार विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023-2024 के लिए पारेषण कंपनियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। आपको बताते चलें कि इस बार कंपनियों ने बिजली दरों में 40% की वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इसके साथ ही कंपनियों ने निर्धारित शुल्क में वृद्धि का भी अनुरोध किया था। अगर सरकार कंपनियों की बात मानती है तो तय है कि आने वाले दिनों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस मामले में आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिन्हा और एससी सदस्य चौरसिया ने आयोग कार्यालय में बिजली कंपनियों के लिए टैरिफ तय करने पर सहमति जताई। कंपनियों को यह रकम मासिक शुल्क के रूप में मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिहार विद्युत नियामक आयोग से 1933.53 करोड़ रुपये के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें 1409.6 करोड़ रुपये ही दिए जाएंगे।