पटना: राजधानी पटना में सोमवार (15 जुलाई) सुबह-सुबह दो छात्रों की लाशें मिलीं, जिन्हें देखकर लोग कांप उठे. मामला बेउर थाना क्षेत्र का है. दोनों की लाशें पेट्रोल पंप के पास स्थित एक गैरेज के पास पानी भरे गड्ढे में मिलीं. दोनों बच्चों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। दोनों के शरीर पर जख्म के निशान थे. एक बच्चे की उम्र 11 साल और दूसरे बच्चे की 12 साल है. दोनों के शव तब मिले जब लोग सुबह टहलने निकले थे. घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दोनों बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और एनएच-30 को 70 फीट के पास जाम कर दिया. आगजनी करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
दोनों बच्चों की पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोहल्ले के रहने वाले 12 वर्षीय विवेक कुमार और 11 वर्षीय प्रत्यूष कुमार के रूप में की गई है. विवेक चौथी कक्षा में पढ़ता था जबकि प्रत्यूष छठी कक्षा में पढ़ता था. परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चों के गायब होने की सूचना रात में गर्दनीबाग थाने को दी गयी. शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
विवेक के पिता विनोद कुमार का आरोप है कि बच्चों की आंखें फोड़ दी गयी हैं. जीभ और सीने पर भी चाकू से वार किया गया था. वहीं, यह भी आशंका है कि बच्चों को पहले पीटा गया होगा और फिर हत्या कर शव पानी में फेंक दिया गया होगा. जहां शव मिला, उसके पास ही एक कंपनी का प्रोजेक्ट चल रहा है.
परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से प्रोजेक्ट पर काम रुका हुआ था. इसे शुरू करने के लिए बच्चों की बलि दी गयी है. बच्चों की हत्या कर उनके शव यहां फेंके गए हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
Also read…
गुजरात में बड़ा सड़क हादसा, इस हाईवे पर ट्रक-बस की टक्कर, 6 लोगों की मौत
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…