पटना: बिहार के कटिहार जिले में पुरानी रंजिश ने फिर एक बार हिंसक मोड़ ले लिया है। बीते दिन पोठिया बाजार की एक दुकान में कुछ लोगों ने घुसकर मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद नसीम पर गरम मिठाई का रस डाल दिया, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा था, जो इस हमले का कारण बना।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल जाकिर और नसीम को पास के फल्का स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां हालत गंभीर देखते हुए दोनों को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अस्पताल से सामने आई जानकारी के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
पीड़ित मोहम्मद जाकिर के बेटे मोहम्मद आजाद ने इस घटना के संबंध में पोठिया थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने मोहम्मद शहंशाह, मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद प्यारे को आरोपी बताया है। इसके साथ ही आजाद ने आरोप लगाया कि उनके पिता और रिश्तेदार पर जानलेवा हमला किया गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे उनका परिवार बेहद परेशान है.
मोहम्मद आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे ताकि हमें न्याय मिल सके।” वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लालू परिवार से …. बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…