यूपी वाले ध्यान दें ! बिना आयुष्मान कार्ड के भी प्राइवेट अस्पताल में करवा सकेंगे इलाज

लखनऊ: गरीबों के बेहतर इलाज के लिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग योजनाएं लागू की जाती हैं, इसके अलावा केंद्र सरकार भी आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है। हालांकि, जो गरीब यह कार्ड नहीं बनवा […]

Advertisement
यूपी वाले ध्यान दें ! बिना आयुष्मान कार्ड के भी प्राइवेट अस्पताल में करवा सकेंगे इलाज

Manisha Shukla

  • November 11, 2024 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ: गरीबों के बेहतर इलाज के लिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग योजनाएं लागू की जाती हैं, इसके अलावा केंद्र सरकार भी आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है। हालांकि, जो गरीब यह कार्ड नहीं बनवा पाते हैं, वे अस्पताल का बिल चुकाते-चुकाते पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कहा गया है कि जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, उनका खर्च योगी सरकार उठाएगी।

सीएम योगी का आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने आए लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि वे बेफिक्र होकर अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं। इस इलाज में जो भी राशि खर्च होगी, सरकार उसकी व्यवस्था करेगी। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है, उनके आकलन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध कराई जाए।

जनता दर्शन में दिया आश्वासन

यूपी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 10 नवंबर को गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 150 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने के लिए आर्थिक परेशानी बताई, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे कहा कि वे अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर से एस्टीमेट ले लें। चिंता करने की जरूरत नहीं है, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें :-

 

Advertisement