पटना: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से गर्मी से कुछ राहत मिली है। पूरे बिहार में गुरुवार से 22 मई तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार 20 से 22 मई के बीच बारिश या बूंदाबांदी संभव है। इस दौरान पुरवाई हवा चलने के […]
पटना: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से गर्मी से कुछ राहत मिली है। पूरे बिहार में गुरुवार से 22 मई तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार 20 से 22 मई के बीच बारिश या बूंदाबांदी संभव है। इस दौरान पुरवाई हवा चलने के भी आसार है। इसके अलावा, औसत हवा की रफ़्तार 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 19 और 20 मई को नम हवा और ज़्यादा तापमान के चलते मौसम असहज रहने के आसार है।
पिछले कुछ दिनों की भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार बिहार में मई में अच्छी प्री-मानसून बारिश होने की उम्मीद थी, इसका असर भी दिखने लगा है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से बिहार के उत्तर और पूर्व में अच्छी बारिश हो रही है। बांका में बुधवार रात 102.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि पास के भागलपुर जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। अररिया, किशनगंज, सीमांचल में भी रात भर अच्छी बारिश हुई, जबकि इन ज़िलों में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बाकी जिलों में मौसम का मिजाज़ शुष्क बना रहेगा। जानकारी के लिए बता दें, पटना में 38.3 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 37.5 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 41.5 डिग्री सेल्सियस, गया में 41.8 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
• पश्चिमी चंपारण
• पूर्वी चंपारण
• गोपालगंज
• सीवान
• मुजफ्फरपुर
• शिवहर
• सीतामढ़ी
• दरभंगा
• मधुबनी
• सहरसा
• सुपौल
• मधेपुरा
• अररिया
• कटिहार
• पूर्णिया
• सुपौल
• नवादा
• गया
• औरंगाबाद
• रोहतास
• कैमूर