शिमला: निचले इलाकों में तापमान बढ़ने से लोग बड़ी संख्या में पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं। ऐसे में मनाली का पर्यटन कारोबार चमक उठा है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए देश भर से पर्यटक मनाली आते हैं और मनाली की खूबसूरत वादियों में अपना समय बिताते हैं। इस वजह से हिमाचल प्रदेश […]
शिमला: निचले इलाकों में तापमान बढ़ने से लोग बड़ी संख्या में पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं। ऐसे में मनाली का पर्यटन कारोबार चमक उठा है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए देश भर से पर्यटक मनाली आते हैं और मनाली की खूबसूरत वादियों में अपना समय बिताते हैं। इस वजह से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ-साथ मनाली भी पर्यटकों से गुलजार है।
मनाली में इन दिनों मौसम सुहाना है। हाल के दिनों में बारिश के अलावा घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फ भी गिरी है। ऐसे में मनाली इन दिनों पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। देश के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी को कम करने के लिए दक्षिण और उत्तर भारत से पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। मनाली में होटल 80 से 90 प्रतिशत फुल रहते हैं जबकि मनाली के सभी होटल वीकेंड पर फुल रहते हैं।
मनाली के पर्यटन स्थल के साथ ही घाटी के अन्य पर्यटन स्थल कसोल, मणिकर्ण, सोलंगनाला, कोठी गुलाबा और मरही आकर्षक हो गए हैं। यहां पहुंचने के बाद पर्यटक जिपलाइनिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग आदि गतिविधियों में शामिल होते हैं, वहीं मनाली के मॉल रोड पर भी रात के समय पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसे देखते हुए मनाली में भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
पिछले एक सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन 2,200 से 2,400 के बीच पर्यटक वाहन मनाली में प्रवेश करते हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल मनाली में अप्रैल माह में 8800 और मई माह में 11 हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बाद अब मनाली के कई स्थलों पर भी जाम जैसे हालात शुरू हो गई है।