Inkhabar logo
Google News
PDA न तो बंटेगा, न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वो पीटेगा, योगी को किसने दी पीटने की धमकी

PDA न तो बंटेगा, न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वो पीटेगा, योगी को किसने दी पीटने की धमकी

नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने तंज कसा है. शिवपाल यादव ने पीडीए ना तो बटेगा ना तो कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह बाद में पिटेगा. अधिकारियों को दी गई चेतावनी पर शिवपाल ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं. और वो वोट डालने नहीं दे रहे है. वे जनता से वोट मांगने का काम करते है. बीजेपी के लोग जनता से वोट नहीं मांगते हैं अधिकारियों से वोट मंगवाते हैं. बीजेपी को ज़िताओ जनता को धमकाओ. तेज प्रताप यादव के लिए वोट मांगने के लिए शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों में जोश है. जसवंत नगर से भी बड़ी जीत होगी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव को शिवपाल यादव ने भगौड़ा बताते हुए कहा कि अब संबंध टूट चुकी है. पार्टी में कभी ऐसे भगोड़ों को वापस नहीं लिया जाएगा.

योगी ने क्या कहा था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में हिंदुंओं को जातियों में नहीं बंटने की सलाह दी थी. सीएम ने कहा था कि विपक्ष चाहता है कि हिंदू लोग जातियों में बंटकर कमजोर बने रहें. उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के मारे जाने का हवाला देकर कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे.

बीजेपी ने यूपी को बर्बाद किया

शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील किया कि वह पूरे क्षेत्र में घर-घर जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क करके वोट मांगे. करहल विधानसभा का परिणाम प्रदेश की राजनीति को एक दिशा देगा. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में माताएं, बहने सुरक्षित नहीं हैं. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बीजेपी ने राज्य को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है.

ये भी पढ़े: पीएम के गुजरात दौरे से पहले इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, देश का पहला C-295 आज छुएगा आसमान

 

Tags

akhilesh yadavhindi newsPDAshivpal yadavYogi Aatyianath
विज्ञापन