ऑनलाइन पेमेंट एप 'पेटीएम' हर दिन नई ऊंचाईयों को छू रही है. पेटीएम की मार्केट वैल्यू 10 अरब डॉलर (63,537 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. कंपनी के 200 कर्मचारी (पूर्व और मौजूदा) अपने ESOP बेचकर करोड़पति बन गए हैं. इन कर्मचारियों ने अपने शेयर बेचे जिसके चलते कंपनी के अकाउंट में 300 करोड़ जुड़े हैं. कुछ समय पहले पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के एक फीसदी शेयर बेचकर 325 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस रकम का इस्तेमाल उन्होंने पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए किया.
नई दिल्लीः ऑनलाइन पेमेंट एप ‘पेटीएम’ हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. सोमवार को पेटीएम ने ऐलान किया कि उनकी मार्केट वैल्यू 10 अरब डॉलर (63,537 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. एक साल पहले पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के एक फीसदी शेयर बेच दिए थे. इसके जरिए उन्होंने 325 करोड़ रुपये जुटाए थे. विजय शेखर शर्मा ही नहीं बल्कि कंपनी के पूर्व और मौजूदा 200 कर्मचारी भी अब अपने इंप्लॉई स्टॉक ऑप्शंस (ESOP) बेचकर करोड़पति बन गए हैं. दरअसल 200 कर्मचारियों ने इन शेयरों को बेचा जिसके कारण कंपनी के खाते में 300 करोड़ जुड़े हैं. इस वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू में भी काफी उछाल आया है.
नोटबंदी के बाद ऑनलाइन पेमेंट एप ‘पेटीएम’ ने देश में अपनी एक अलग जगह बना ली थी. लोगों के पास कैश की कमी थी. सारा पैसा बैंकों में था ऐसे में पेटीएम ने ऑनलाइन पेमेंट का सही इस्तेमाल लोगों को सिखाया. चाय वाले से लेकर रेहड़ी वाले तक पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे और उस समय में फैले कैश के सूखे को खत्म करने की हर संभव कोशिश कर रहे थे. पेटीएम की ओर से दिए गए हालिया बयान के मुताबिक, कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 बिलियन डॉलर तक छू गई है. पिछले साल मई में यह वैल्यू करीब 7 बिलियन डॉलर थी. हाल में जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने भी पेटीएम में करीब 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 9,000 करोड़ रुपये) का निवेश किया था. जिसके बाद पेटीएम फ्लिपकार्ट के बाद देश का सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई.
फ्लिपकार्ट ने भी कुछ समय पहले ही अपने 3000 कर्मचारियों को ESOP मुहैया कराया है. इसकी कुल वैल्यू 100 मिलियन डॉलर है. बताते चलें कि ESOP कर्मचारी को मिल रही सैलरी से अलग होता है. वर्तमान में पेटीएम पेटीएम एप, पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम मनी, पेटीएम मॉल समेत कई अन्य एप के जरिए मार्केट में छाया हुआ है. पेटीएम पर कई प्रोडक्ट्स की खरीददारी बेहद आसान हो गई है. हाल में पेटीएम को बैंक का लाइसेंस भी मिला है. कंपनी ने बताया कि पेटीएम के पेमेंट बैंक में पहले 10 लाख ग्राहकों को 25 हजार रुपये जमा करने पर 250 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक पहले साल में 31 ब्रांच बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.