मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मंगलवार (13 जून) को एक विज्ञापन जारी किया जिसमें शीर्षक में ही लिखा है- राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे. हालांकि इस विज्ञापन में देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर नहीं लगाई गई है और उनका ज़िक्र इस तरह से किया गया है जैसे सर्वे के अनुसार शिंदे को 26.1 फीसदी जनता बतौर मुख्यमंत्री पसंद करती है. जबकि फडणवीस को लेकर यही दावा 23.2 फीसदी पर रुक जाता है. अब इस विज्ञापन को लेकर खूब बवाल हो रहा है जहां NCP नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेसि़डेंट नाना पटोले समेत कई नेताओं ने शिंदे को घेरा है.
मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि अगर शिंदे इतने ही लोकप्रिय हैं तो जो स्थानीय निकाय चुनाव इतने समय से लटके हुए हैं उनका कल ही ऐलान करके दिखाएं. पता चल जाएगा कि क्या वाकई राज्य की जनता में से 26 फ़ीसदी लोग उन्हें पसंद करते हैं कि ये सर्वे और विज्ञापन देकर वह अपने आप को जबरदस्ती पसंद करवा रहे हैं. अजित पवार ने आगे कहा कि यह सच्चाई है कि शिंदे ने ये विज्ञापन देकर अपने आप की हंसी उड़वाई है. उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या शिंदे का खुद को फडणवीस से अधिक लोकप्रिय बताना भाजपा को स्वीकार्य होगा? जूनियर पवार ने आगे दावा किया कि उनसे शिंदे गुट के कुछ सांसद कह चुके हैं कि वह आगामी लोकसभा चुनाव चिन्ह पर नहीं, बल्कि BJP के चिन्ह पर लड़ेंगे.
NCP के बाद कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर चुटकी ली है जहां महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेसि़डेंट नाना पटोले ने एक समाचार चैनल से कहा है कि मेरे मित्र देवेंद्र फडणवीस का शिंदे इतना बड़ा अपमान करेंगे ये मैंने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने आगे कहा कि फडणवीस कहा करते थे कि मी पुन्हा येइन (मैं फिर आऊंगा). पटोले ने आगे तंज कसते हुए कहा, लेकिन अब तो फिर ये दाढ़ी वाले ही आएंगे और राज करेंगे. फडणवीस का पत्ता साफ हो रहा है उन्हें अब जल्दी दाढ़ी बढ़ानी होगी.
इस पूरे मुद्दे पर NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मुझे मेरे मित्र फडणवीस के लिए बुरा लग रहा है. आज उन्हें समझ आया होगा कि इस आदमी की राक्षसी महत्वकांक्षा कहां तक है जिसकी वजह से ये मुख्यमंत्री बन गया. उन्हें के कंधे पर पैर रखकर ये सिर पर चढ़ गया. बहरहाल इस पोस्टर को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है.
Biparjoy के कारण 67 ट्रेनें हुई रद्द, बन सकता है सबसे लंबी अवधि वाला तूफान
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…