Advertisement

लालू के घर महाभारत: तेज प्रताप की चुनौती स्वीकार कर तेजस्वी पहुंचे अस्पताल

पटना. बिहार एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, इस बार तेज प्रताप यादव के एक बयान की वजह से बिहार सुर्ख़ियों में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप अक्सर ही अपने विवादास्पद बोल के कारण फंस जाते हैं, एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि उनकी बातें […]

Advertisement
लालू के घर महाभारत: तेज प्रताप की चुनौती स्वीकार कर तेजस्वी पहुंचे अस्पताल
  • October 14, 2022 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, इस बार तेज प्रताप यादव के एक बयान की वजह से बिहार सुर्ख़ियों में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप अक्सर ही अपने विवादास्पद बोल के कारण फंस जाते हैं, एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि उनकी बातें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव को अब भी पुराना विभाग याद आ रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें नया विभाग ज्यादा भा नहीं रहा है.

“हम मंत्री थे तब डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देते थे”

दरअसल जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तो डॉक्टरों का बुखार चुटकियों में छुड़ा देते थे, लेकिन अब उन्हें पर्यावरण विभाग दिया गया है यानी जंगल का राजा बना दिया गया है. बुधवार की देर शाम जहानाबाद के मीरा बीघा गांव में तेज प्रताप यादव एक श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए खुले मंच से कहा कि जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तो एक-एक डॉक्टर का बुखार छुड़ा देते थे, लेकिन अब जंगल दिया गया है तो वही काम करेंगे.

इस दौरान उन्होंने नौजवानों को समझाते हुए कहा कि आजकल के नौजवान ज़रा सी बात पर जीवन ख़त्म करने को उतारू हो उठते हैं. नदी में कूद जाते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि ऐसा करने से वह कोई हनुमान नहीं बन जाएंगे. इन सब बातों को नौजवानों को ध्यान में रखना चाहिए, उन्होंने कहा कि जब मेरे पास स्वास्थ्य विभाग था तो डॉक्टर्स से लेकर तमाम चिकित्साकर्मी सजग रहते थे और लोगों का इलाज भी अच्छे से होता था, उन्होंने कहा- मैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति सजग रहने का निर्देश देता था.

जंगल से ख़ास लगाव

तेज प्रताप ने साफ तौर पर कहा कि मुझे जो विभाग मिला है उसने हमें जंगल का राजा बना दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा पशु पक्षियों के प्रति प्रेम है, यही कारण है कि मैंने पटना में एक मोर को मृत अवस्था में देखा तो उसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी और अब तो मुझे जंगल का राजा ही बना दिया गया है, तो मेरा जुड़ाव और होगा.

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement